चकिया इस गांव अचानक कार गोमती तोड़ घर में घुसा………. मौके पर पहुंची पुलिस, ड्राईवर फरार, लोगों की भीड़
चकिया,चंदौली।
रविवार की देर शाम चकिया की ओर से एक कार मुगलसराय जा रही थी कि बीच रास्ते में अमरा उत्तरी गांव के पास राम दुलारे की गोमती को तोड़कर घर में जा घुसा ।
पढ़ें खबर
महाकुंभ मेला* में लगा *भीषण आग, 3 सिलेंडर फटें*…… 25 टेंट जलकर खाक, अफरातफरी …… *मौके पर पहुंचे CM योगी* ………. *पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी से फोन पर की बात*, लिए जानकारी ।। पढ़ें photo क्लिक करके 👇https://purvanchalpost.com/113965/
संयोग अच्छा रहा कि मौके घायल नहीं हुआ। वही एक कुत्ता दबकर मर गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी गई। गाड़ी छोड़कर ड्राईवर मौके से फरार हो गया।
बतादें कि रविवार की देर शाम करीब 8:00 बजे चकिया की ओर से मुगलसराय के लिए एक कार जा रही थी, कार अभी अमरा उत्तरी गांव के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर एक गोमती को तोड़ते हुए घर में जा घुसा। जिससे लोगों में दहशत फैल गया। जोरदार टक्कर की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। जहां मौके पर पुलिस ने जाकर जांच पड़ताल करते हुए कार स्वामी व कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई।