Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया के इस गांव में पहुंचे DM चंदौली..…….2 प्रयोगों की

चकिया, चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की उपस्थिति मे रविवार को चकिया तहसील के गांव मवैया में 2 प्रयोगों की क्रॉप कटिंग सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से आनलाइन सम्पन्न कराई गई। 

जिसके अंतर्गत 43.30 वर्गमीटर का एक त्रिभुज बनाकर फसल धान की कटाई कराई गई। जिसमें प्रथम प्रयोग में 14.590 kg तथा द्वितीय प्रयोग में 22.450 kg धान का उत्पादन प्राप्त हुआ। इसके अंतर्गत बीमित किसानों की क्षतिपूर्ति का आंकलन किया जाता है।

मौके पर तहसीलदार चकिया सुरेश चंद्रा, नायब तहसीलदार आशुतोष कुमार राय, अपर सांख्यिकीय अधिकारी मनीष कुमार जायसवाल, कानूनगो रामावतार दुबे, लेखपाल मीरा यादव, ग्राम प्रधान संजय कुमार, आशुतोष जायसवाल, सीबीआई के फसल बीमा के तहसील प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह एवं किसान रामदुलारे एवं बद्रीनारायण उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *