चकिया सर्किल में यहां चला पुलिस के मौजूदगी में जेसीबी…… कोर्ट के आदेश पर पहुंचे,, खेल मैदान को कराया , दस विस्सा जमीन हुई मुक्त
शहाबगंज, चंदौली ।
विकास क्षेत्र के इलिया कस्बा में खेल मैदान के जमीन पर गुरुवार की शाम जेसीबी चलाकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया।
कस्बा के आराजी नंबर 338 में दस विस्सा भूमि खेल मैदान के रूप में अभिलेख में दर्ज है। लेकिन कुछ लोग अवैध रूप से अतिक्रमण कर निजी प्रयोग में ले रहे थे।उक्त भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए ग्रामपंचायत ने तहसीलदार के यहां शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसकी तहसीलदार के आदेश पर राजस्वकर्मियों ने मौके पर जाकर जमीन की पैमाइश कर अवैध भूमि का सीमांकन कर रिपोर्ट प्रेषित किया गया। वही अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर खेल मैदान की भूमि को कब्जा मुक्त करने का आदेश दिया। लेकिन अवैध कब्जाधारियों ने धान की रोपाई कर दिया।
कोर्ट के आदेश पर हल्का कानूनगो गौतम मौर्या ने जेसीबी चलवाकर खेल मैदान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया।
इस दौरान किसी अनहोनी के डर से भारी पुलिस बल तैनात रही।
इस दौरान ग्राम प्रधान सुरेन्द्र गुप्ता, लेखपाल दिनेश सहित अन्य कर्मी उपस्थित
Related posts:
श्साहब! फांसी पर चढ़ा दो, लेकिन पत्नी को.....भरी पंचायत में शख्स की ये बात सुनकर सभी रह गए दंग.......
चप्पलबाज प्रोफेसर पर 14 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, प्रिंसिपल को मैदान में दौड़ा.दौड़ाकर पीटा था.....
बारात आई, शादी की रश्में हुईं पूरी, विदाई का वक्त आया तो दूल्हे का सांवला रंग देख दुल्हन ने ससुर...