Friday, May 16, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

एक वर्ष में जो प्यार व स्नेह मिला उसे कभी भूला नहीं सकते….. भावुक पल के बीच अधिशासी अभियंता के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित हुआ विदाई समारोह,, रामचरितमानस व अंगवस्त्र भेंटकर दिया गया शुभकामना 

सोनभद्र‌, लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क 

बुधवार की शाम 31 जुलाई को मुख्यालय स्थित अतिथि गृह में आयोजित समारोह के बीच सेवानिवृत्त हुए अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई गौरी शंकर गुप्ता को विभाग द्वारा विदाई दिया गया। इस दौरान विभाग के एई , जेई, कर्मचारियों व संवेदकों ने उन्हें फूल माला अंगवस्त्र, स्मृति भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई । विदाई समारोह वाराणसी लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता शरद गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे अधिशासी अभियंता को प्रभार के रूप में आए अधिशासी अभियंता शरद ने रामचरितमानस व अंग वस्त्र शुभकामनाएं देकर विदा किए।

बता दें कि पिछले एक वर्षों से सोनभद्र में‌ अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत थे और अपने कार्यकाल के दौरान काफी लोकप्रिय रहे। विदाई समारोह में विभाग के अधिकारी, सहायक अभियंता, अवर अभियंता के साथ साथ कर्मचारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

 भावुक पल के दौरान सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता ने कहा कि मैंने नौकरी कई जिलों में की लेकिन सोनभद्र के लोगों ने जो प्यार दिया वह कहीं नहीं मिला। यहां के लोगों ने विपत्ति में भी साथ दिया। कार्यों क्रियान्वयन में सहयोग किया। मैंने प्रयागराज , कौशाम्बी , गाजीपुर , फतेहपुर, लखनऊ और सोनभद्र जनपद में लगभग 29 साल नौकरी करते हुए अपने दायित्वों को पूरा किया। बीता हुआ पल कभी वापस नहीं आता, बस यादें ही समय समय पर याद दिलाती हैं। यादों को दिल में छुपाकर जा रहा हूं। विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों का हमेशा सहयोग मिला रहा। संवेदक व गणमान्य लोगों ने भी अधिशासी अभियंता के कार्यों की सराहना की।

संवेदकों ने कहा कि गौरी शंकर गुप्ता मृदुभाषी एवं तकनीकी रूप से काफी समीर थे तथा अपने कार्यकाल में संवेदक एवं इंजीनियर के बीच तालमेल बनाकर काम करने का काम किया है। वक्ताओं ने सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता के कुशल जीवन की कामना की।

 इस दौरान वाराणसी के अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई अतिरिक्त प्रभार के रूप में आए शरद गुप्ता ने सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता को अंगवस्त्र व रामचरित्रमानस की पुस्तक भेंट कर शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह के दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे‌।

इस दौरान इस दौरान दूरसंचार विभाग भागलपुर के आईईएस मनीष साहू , वरिष्ठ लेखाकार हृदय नारायण चौबे, अशोक कुमार, अर्जुन राम, नवनीत, आशुतोष, अभिमन्यु सिंह, आशीष कुमार, रमाशंकर गुप्ता, उपेंद्र जायसवाल, पारस केसरी, नारद विश्वकर्मा , डॉक्टर राकेश विश्वकर्मा , हर्षिता, वर्तिका, गौरव, अश्वनी, वेद प्रकाश गुप्ता, रुद्र प्रकाश गुप्ता, ईशान कुमार, अरुण गुप्ता, मान्यता प्राप्त पत्रकार चंदौली प्रशांत कुमार, मां कामाख्या सेवा संस्थान के पदाधिकारी सहित विभाग के सहायक अभियंता व अवर अभियंता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *