चकिया, चंदौली। सेन्ट्रल पब्लिक उतरौत चकिया को सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा सीनियर सेकेंडरी लेवल (कक्षा 9वीं से 12 तक) की मान्यता मिल गई है I मान्यता मिलते ही विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के छात्रों को अब 12 वीं तक की अच्छी शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना होगा।
बता दें कि मान्यता मिलते ही विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए खुशियां मनाया। वहीं विद्यालय के सीएमडी डा. विनय कुमार वर्मा ने एफिलिएशन होने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी में साइंस, कॉमर्स, ह्युमनिटीज व एग्रीकल्चर स्ट्रीम में अत्याधुनिक सुविधाओं सहित पढ़ाई कराई जाएगी। क्षेत्र के छात्रों को अब 12 वीं तक की शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना होगा। वह अपने क्षेत्र में ही अच्छी शिक्षा अच्छे शिक्षकों से ले सकेंगे।