सोमवार की दोपहर कलेक्ट्रेट परिसर से अपर जिला मजिस्ट्रेट अभय कुमार पांडेय ने 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए लखनऊ जा रहे 59 आपदा मित्र होमगार्ड जवानों की बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान आपदा विशेषज्ञ प्रीति शिखा ने कि उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रदेश के 48 जनपदों के 100 होमगार्ड्स को आपदा मित्र प्रशिक्षण प्रदान करने हेेतु चयनित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुआ था।
आपदा मित्र योजना के तहत जिला होम कमाण्डेन्ड, चन्दौली से 100 होमगार्ड्स (80 पुरूष एवं 20 महिला) के सापेक्ष क्रम मे प्रशिक्षण हेतु 40 वर्ष से कम की आयु वाले पुरूष एवं महिला होमगार्ड्स मुख्यालय उ0प्र0,लखनऊ से जारी सूची के अनुसार 65 पुरूष एवं 24 महिला कुल 89 होमगार्ड्स को आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण दिनांक 25 जून से 6 जुलाई तक 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सोमवार की दोपहर 59 होमगार्ड जवान लखनऊ के लिए रवाना हुए । जिसमें 39 पुरुष जवान व 20 महिला जवान गई।
आपदा मित्र योजना के पात्र होमगार्ड्स को अपने-अपने स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (अनिवार्य रूप से) सहित जिला मुख्यालय, चन्दौली से कुल 59 होमगार्ड्स जिसमें 39 पुरूष एवं 20 महिलाये शामिल हुये। आपदा मित्र योजना के तहत 26 पात्र होमगार्ड्स केा आपातकाल डायल 112 के रोका गया है।
वहीं इस दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि आपदा मित्र जब ट्रेनिंग लेकर जब वापस आयेंगे तो जनपद में इन जवानों की उपयोगिता बढ़ जायेगी। जागरूकता ही आपदा से बचा जा सकता हैं।
उक्त मौके होम गार्ड कमाण्डेन्ट, प्रवल कुमार, विनोद कुमार यादव प्रमोद कुमार सिंह, वैत पी0सी0, आदि उपस्थित रहें। मनोज कुमार एस0डी0आर0एफ0 द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है।