Friday, April 25, 2025
नई दिल्ली

TMC ने किया उम्मीदवारों का एलान, लिस्ट में देखें किसे मिला मौका और किसका कटा पत्ता

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें आठ मौजूदा सांसदों को टिकट दिया गया है और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कृति आजाद जैसे कई नए चेहरों को शामिल किया गया है।

पार्टी ने 16 मौजूदा सांसदों को फिर से उम्मीदवार बनाया और 12 महिलाओं को टिकट दिया है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ तृणमूल ने बहरमपुर सीट से क्रिकेटर युसूफ पठान को उतारा है।

नुसरत जहां का पत्ता कटा

इसके साथ ही, बर्द्धमान- दुर्गापुर सीट से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद को टिकट दिया गया है। तृणमूल कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लोकसभा की एक सीट से चुनाव लड़ने के लिए सपा के अखिलेश यादव से बातचीत कर रही है।

बैरकपुर से पार्थ भौमिक को मिला मौका

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर बैरकपुर सीट से चुनाव जीतने के बाद तृणमूल में शामिल होने वाले अर्जुन सिंह का टिकट कट गया है। बैरकपुर से अर्जुन सिंह की जगह राज्य सरकार में मंत्री पार्थ भौमिक को तृणमूल ने टिकट दिया है।

अभिषेक बनर्जी ने किया उम्मीदवारों का एलान

ब्रिगेड मैदान में आयोजित रैली के दौरान टीएमसी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। अभिषेक बनर्जी ने एक-एक करके सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।

यहां देखें किसे-कहां से मिला टिकट

  • कोलकाता उत्तर-सुदीप बंदोपाध्याय
  • कोलकाता दक्षिण-माला राय
  • हावड़ा-प्रसून बनर्जी
  • डायमंड हार्बर-अभिषेक बनर्जी
  • दमदम-प्रो. सौगत राय
  • श्रीरामपुर-कल्याण बनर्जी
  • हुगली-रचना बंदोपाध्याय
  • बैरकपुर- पार्थ भौमिक
  • बारासात-डा. काकोली घोष दस्तीदार
  • आरामबाग-मिताली बाग
  • घाटाल- अभिनेता दीपक अधिकारी उर्फ देव
  • मिदनापुर-जून मालिया
  • बांकुड़ा-अरूप चक्रवर्ती
  • बर्द्धमान पूर्व- डा. शर्मिला सरकार
  • आसनसोल-शत्रुघ्न सिन्हा
  • बर्द्धमान- दुर्गापुर-कीर्ति आजाद
  • बीरभूम-शताब्दी राय
  • तमलुक- देवांशु भट्टाचार्य
  • कांथी- उत्तम बारीक
  • बशीरहाट-हाजी नुरुल इसलाम
  • मथुरापुर-बापी हलदर
  • अलीपुरदुआर-प्रकाश चिक बराइक
  • दार्जिलिंग-गोपाल लामा
  • रायगंज-कृष्ण कुमार कल्याणी
  • बालुरघाट- बिप्लव मित्र
  • मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी (पूर्व आईपीएस)
  • मालदा दक्षिण- शाहनवाज रेहान
  • जंगीपुर-खलीलुर रहमान
  • बहरमपुर- युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)
  • मुर्शिदाबाद-अबू ताहेर खान
  • कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
  • राणाघाट-मुकुटमणि अधिकारी
  • बनगांव-विश्वजीत दास
  • जलपाईगुड़ी- निर्मलचन्द्र राय
  • कूचबिहार – जगदीश चन्द्र बासुनिया
  • विष्णुपुर-सुजाता मंडल खां (भाजपा सांसद सौमित्र खां की पत्नी)
  • जादवपुर – सायनी घोष
  • झाड़ग्राम- कालीपद सोरेन
  • पुरुलिया- शांतिराम महतो

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *