पति-बच्चों को छोड़कर लवर संग रहने लगी थी महिला, गुस्साए युवक ने ससुराल आकर कर दी हत्या, प्रेमी पर भी किया हमला
महराजगंज। पनियरा के धंगरहवा टोले पर ससुराल आए पति ने प्रेम प्रसंग को लेकर डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। उसके कथित प्रेमी पर भी हमला कर गंभीर कर दिया। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार करने के साथ घायल प्रेमी को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया है।
पनियरा कस्बा के भिखारी ने अपनी बेटी संगीता की शादी 10 वर्ष पूर्व ग्राम चादसमर, थाना खतौली, मुजफ्फरनगर के अरविंद के साथ की थी, जिससे उसको एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। आरोप है कि पति से संबंध ठीक नहीं होने के कारण दोनों में विवाद होता रहता था। जिसके कारण संगीता का संपर्क ग्राम मिरजातपुर हरनहिया, थाना सहियारा, जिला सीतामढ़ी बिहार के दीपेश के साथ हो गया।
पति और बच्चों को छोड़कर वह तीन माह से उसी के साथ रहने लगी थी। 25 जनवरी गुरुवार को वह अपने प्रेमी दीपेश के साथ मायके आई थी। थोड़ी देर बाद पीछे से उसका पति भी तीनों बच्चों को लेकर पनियरा आ गया। वह तीनों संबंधों को लेकर आपस में बातचीत करने लगे। रात दो बजे तक वाद-विवाद होता रहा।