Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया रहा आयोजक, वाराणसी में हुआ आयोजित…..साधना ने जीता स्वर्ण पदक, हुआ विश्वविद्यालय की टीम में चयन….. हरियाणा जायेंगी, महाविद्यालय के 2 छात्र ने भी किया बेहतरीन प्रदर्शन…. गोवाहटी जायेंगे खेलने

छात्रा साधना ने कुश्ती प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

 

विश्वविद्यालय की टीम में हुआ चयन

 

दिसम्बर में हरियाणा के लिए होगी रवाना

 

महाविद्यालय के दो छात्र का भी हुआ चयन, गुवाहाटी खेलने जायेंगे 

 

महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर

 

चकिया, चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालयीय कुश्ती पुरुष/महिला प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी स्थित मेघू पहलवान व्यायाम शाला मंगलपुर में आयोजित किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों से आये महिला व पुरुष पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिसमें सात्रिबी बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा बीए प्रथम वर्ष साधना शुक्ला 53 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए विश्वविद्यालय की टीम में चयनित हुई। विश्वविद्यालय की टीम में चयनित होते ही महाविद्यालय को इस उपलब्धि पर गर्व हुआ वहीं खुशी भी देखी गई।

 यही नहीं साधना शुक्ला अब महर्षि दयानंद हिसार रोहतक हरियाणा में जाकर अपनी प्रतिभा का न्योछावर करेंगी। वहीं छात्र वर्ग में महादेव पीजी कॉलेज बरियारपुर वाराणसी प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन बना तो सी ए टी कॉलेज बरियारपुर वाराणसी की टीम उपविजेता रही। कुश्ती आयोजन के मुख्य अतिथि प्रोफेसर रमेश यादव महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही, विशिष्ट अतिथि पहलवान मेघु यादव रहे।

 प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक महाविद्यालय के महिला व पुरुष पहलवानों ने प्रतिभाग किया। जहां महिला कुश्ती में धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज वाराणसी विजेता तथा श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय रौना खुर्द चोलापुर वाराणसी विजेता रहा।

वहीं महाविद्यालय द्वितीय वर्ष के छात्र जयहिंद व कौशल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में इनका प्रदर्शन अच्छा रहा जिसकी वजह से काशी विघापीठ विश्वविद्यालय के टीम में चयनित होते हुए। दिसम्बर माह के द्वितीय सप्ताह गोवाहटी में खेलने जायेंगे।

इस दौरान आयोजक महाविद्यालय के प्रोफेसर व आयोजन सचिव डा. सरवन कुमार यादव ने कहा कि छात्रों ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया हैं। विश्वास है कि चयनित छात्र आगे भी कालेज का नाम रोशन करेंगे।

इस दौरान पर्यवेक्षक डा. अमित कुमार राय, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. राधेश्याम राय, चयनकर्ता डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. उदय प्रताप रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार, आयोजक सचिव डा. सरवन कुमार यादव ने किया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *