Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

काम की खबर, राशनकार्ड धारकों को मिलेगा उज्ज्वला गैस कनेक्शन का लाभ, जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी……

गोरखपुर। अगर आपके पास अंत्योदय या पात्र गृहस्थी का कार्ड है तो आप फ्री में उज्ज्वला गैस कनेक्शन के पात्र हैं, बशर्ते पहले गैस कनेक्शन नहीं लिया गया हो। गैस कनेक्शन वितरण को लेकर शुक्रवार को विकास भवन में सीडीओ की अध्यक्षता में गैस कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें गांवों में कैंप लगाकर कनेक्शन वितरण करने का निर्णय लिया गया।

गैस कनेक्शन देने में अनुसूचित वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है। उज्ज्वला गैस कनेक्शन के वितरण को लेकर समिति का भी गठन किया गया है।

इस समिति के सीडीओ अध्यक्ष, जिला पूर्ति अधिकारी सचिव व तीनों गैस कंपनियों के अधिकारी सदस्य नामित किए गए हैं। समिति समय.समय पर कनेक्शन वितरण की प्रगति की निगरानी और समीक्षा करेगी। बैठक में गैस कंपनी के अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

2.31 लाख है उज्ज्वला गैस कनेक्शन

गोरखपुर जिले में करीब 2.31 लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारक हैं। इन्हें वर्तमान में सब्सिडी पर 665 रुपया में रसोई गैस सिलिंडर प्रदान किया जा रहा है। एक गैस सिलिंडर पर सरकार 300 रुपये सब्सिडी दे रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *