Tuesday, May 7, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः समाज के उत्थान के लिए शिक्षा है जरुरी-कन्हैया लाल साहू, गांधी जी के विचार सदियों तक रहेंगे प्रासंगिक, अंर्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस व गांधी जयंती पर 51 समाज के विशिष्ट जनों को गौरव रत्न से किया गया सम्मानित…….

चंदौली। नगर पंचायत स्थित नेगुरा गेट शंकर मोड़ जय वाटिका परिसर में भारी बारिश के बीच साहू समाज चंदौली द्वारा विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ महात्मा गांधी के तैल चित्र पर वाराणसी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कन्हैया लाल साहू व कैप्टन एसएन गुप्ता व हनुमान साहू के साथ वाचस पति साहू ने पुष्प व माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान समाज के 51 विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों को साहू गौरव रत्न से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि कन्हैया लाल साहू ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए एकता व शिक्षा जरुरी है। एकता से ही समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित होता है। महात्मा गांधी सत्य अहिंसा के पुजारी थे। भारत से अंग्रेजों को कड़े संघर्ष के बाद भगाया। गांधी जी ने हमेशा स्वदेशी को अपनाने पर बल दिया। उनके दिखाये गये रास्तों व विचारों पर चलना ही हम सबका प्रथम कर्तव्य है।

वहीं पीडीडीयू के वरिष्ठ व्यवसाई हनुमान साहू ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा सत्य को अपनाने की शिक्षा दी। आज उनके विचार भारत ही नहीं बल्कि विश्व अपनाता है। अभी हाल में ही जी-20 हुए सम्मेलन के दौरान 21 देशों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने राजघाट पहुंचकर गांधी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। आज पूरा विश्व दो अक्टूबर को अंर्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रुप में मनाता है।

गोष्ठी के दौरान सांसद प्रतिनिधि प्रतापगढ़ संतोष गुप्ता, सैदूपुर प्रधान शीला गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, धनजी गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, संतोष गुप्ता सभासद, दुलारे गुप्ता, बनारसी गुप्ता, चकिया साहू समाज के अध्यक्ष आशु गुप्ता, सुरेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, बाल मुकूल गुप्ता ने गांधी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला।

साहू समाज चंदौली की ओर से समाज के 51 विशिष्ट जनों को साहू गौरव रत्न से सम्मानित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय आय परीक्षा पास करने वाले कक्षा 9 के अभिनव कुमार गुप्ता, अनिल साहू, बनारसी गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य अरुन गुप्ता, सिकंदरपुर ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता, सभासद चकिया वार्ड नंबर ज्योति गुप्ता, शिवरतन गुप्ता, पीयूष गुप्ता सहित अन्य ग्राम प्रधानों जनप्रतिनिधि समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे वाचस पति साहू, संचालन राकेश गुप्ता सभासद व जितेन्द्र गुप्ता गायक ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जय वाटिका के संचालक जय नारायण साहू ने किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *