Tuesday, April 30, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर इको टूरिज्म जागरूकता के लिए 50 विद्यार्थियों को राजदरी, देवदरी के लिए किया रवाना……

जिलाधिकारी ने बच्चों से भरी बस को दिखायी हरी झंडी

चंदौली। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग चंदौली के द्वारा जनपद चंदौली में गठित युवा पर्यटन क्लबो में से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डीघवट सकलडीहा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा एवं पं. कमलापति त्रिपाठी डिग्री कॉलेज के 50 विद्यार्थियों को विश्व पर्यटन दिवस के स्लोगन ग्रीन इन्वेस्टमेंट के तहत जनपद चंदौली के राजदारी एवं देवदारी जलप्रपात का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विश्व पर्यटन दिवस को मनाने का उद्देश्य

विश्व पर्यटन दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में पर्यटन की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्यों को बढ़ावा देना है। विश्व पर्यटन दिवस दुनिया भर के लोगों में आपसी समझ बढ़ाने में सहायता कर सकता है। इस स्थल पर पर्यटन विभाग द्वारा पूर्व में पर्यटन सुविधाएं सृजित की गयी हैं। युवा पर्यटन क्लब का गठन स्कूली बच्चों में पर्यटन के प्रति जागरूकता तथा पर्यटन स्थलों के प्रति उत्तरदायी व्यवहार अपनाने के लिए किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विद्यार्थियों को पर्यटन संबंधित लोगों का टी शर्ट वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यालयों के शिक्षक गण पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी एवं वन विभाग के अधिकारी गण संपूर्ण यात्रा में साथ.साथ रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *