Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो वाहनों में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध के लिए जा रहे 14 राशि गोवंश बरामद, बिहार से होकर बांग्लादेश में…….एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर, गाड़ियों के पीछे तस्करों ने लाद रखा था सब्जियों का कैरेट…….

चकिया, चंदौली। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा पशु तस्करों/गैगेस्टर अपराधियों एवं शातिर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक इलिया मय फोर्स द्वारा 10 सितंबर को थाना इलिया जनपद चन्दौली को उस समय सफलता मिली जब 03 पशु तस्करों को खरौझा नहर पुलिया बहद ग्राम खरौझा से 02 अदद वाहन पर 14 राशि गोवंशीय पशुओं व 01 अदद नाजायज तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारूतस के साथ बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाते समय गिरफ्तार किया गया।

उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुअस 113/2023 धारा गोवध निवारण अधि. व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि. व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण. रोहित सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर निवासी ग्राम लेवा थाना बबुरी जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष, कमला पासी पुत्र प्रसाद पासी निवासी ग्राम अरजी खुर्द थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 50 वर्ष, सन्नी देवल पुत्र राजभवन राय निवासी ग्राम घुरहूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष को खरौझा नहर पुलिया बहद ग्राम खरौझा के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह थाना इलिया, उ0नि0 दीपक कुमार, उ0नि0 मोतीलाल मौर्य, हे0का0 अमित कुमार, हे0का0 महेश प्रताप सिंह, का0 धर्मन्द्र यादव, का0 रमेश यादव शामिल रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *