Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः दुकान व गोदाम से भारी मात्रा में पटाखा बरामद, इससे बड़ा हादसा टला…..

चंदौली। मुगलसराय पुलिस ने मंगलवार को करवत क्षेत्र स्थित दुकान व गोदाम से भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया। इससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस दुकानदार व गोदाम मालिक के खिलाफ कार्रवाई कर है।

मुगलसराय के पटेल नगर निवासी रुचि अग्रवाल पत्नी जगन अग्रवाल की करवत में मोबिल की दुकान है। मंगलवार की सुबह रुचि अग्रवाल की दुकान में आग लग गई। इसके बगल में एक पटाखे की भी दुकान थी। मौके पर पहुंची पुलिस व अग्निमशन विभाग की टीम दुकानों को खाली करवाने लगी। पटाखे की दुकान से भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया गया। गनीमत रही कि तब तक आग वहां नहीं पंहुची थी। वरना बड़ा हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। एक सप्ताह पहले इसी दुकान में लगभग 2056 पेटी पटाखा, 27 पेटी फुलझड़ी व 02 बोरी बारुद रखा गया था। इस पटाखे को रखने वाले अनवर निवासी मलोखर थाना मुगलसराय के रहने वाले हैं। दोनों दुकानें एक ही गोदाम में थी। गोदाम मालिक अनिल अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय गिरधारी अग्रवाल कैलाशपुरी मुगलसराय ने बगैर भंडारण लाइसेंस के इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक जमा किया था। ऐसे में पुलिस दुकान व गोदाम किराए पर देने वालों पर विधिक कार्रवाई कर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *