Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः नई शिक्षा नीति से देश में आयेगी क्रांति, सांसद, बीएसए, ब्लाक प्रमुख, प्राचार्या, चेयरमैन ने जनपद के 12 इन शिक्षकों को शिक्षक सम्मान 2023 से किया सम्मानित…….

नई शिक्षा नीति से आयेगा बदलाव-जिला बेसिक शिक्षाधिकारी

शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित हुई शिक्षा के महत्व पर गोष्ठी

जनपद के 12 शिक्षकों को शिक्षक सम्मान 2023 से किया गया सम्मानित

34 वर्ष बाद लागु हुई नई शिक्षा नीति – डाक्टर संगीता सिन्हा 

 

चकिया, चंदौली। मानव जीवन में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। बिना शिक्षा मानव जीवन कोरा कागज के समान होगा है, और बिना गुरु के मानव जीवन अधुरा सा है। उक्त बाते चकिया विकास खंड के सिकंदरपुर ग्राम पंचायत स्थित राष्ट्रीय सेवा विद्यालय में सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल ने शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित आधुनिक शिक्षा प्रणाली के महत्व विषय पर पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी के शुभारंभ करने के दौरान कही। इस दौरान सांसद, बीएसए ने शिक्षक सम्मान 2023 से जनपद के 12 शिक्षक/ शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि नई शिक्षा नीति देश में क्रांति लायेगी। हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी 29 जुलाई 2020 को ऐतिहासिक कदम उठाते हुए नई शिक्षा नीति 2020 घोषित किया। वर्ष 2030 तक सकल नामांकन अनुपात को 100 प्रतिशत लाने का लक्ष्य रखा गया है।

विशिष्ठ अतिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सतेन्द्र सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति से छात्रों को काफी फायदा होगा। कक्षा पांचवी तक की शिक्षा मातृ भाषा/स्थानीय, क्षेत्रीय भाषा को शिक्षा के माध्यम के रुप में अपनाने पर बल दिया गया है। छात्र जब स्कूल में आता है तो वह कच्चे घड़े के सामान होता है। शिक्षक छात्रों के आधार को मजबूत करने के लिए एक कुम्हार की भांति ठोक-पीटकर उन्हें वर्तमान समय के लिए शिक्षित करता हैं।

वहीं सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डा. संगीता सिन्हा ने कहा कि नई शिक्षा नीति का सपना 2020 में 34 साल बाद साकार हुआ। देश भर के उच्च शिक्षण संस्थाओं के लिए भारतीय उच्च शिक्षा परिषद नाकम एक एकल नियामक की परिकल्पना की गई है। आज छात्र शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही आत्म निर्भर बनने के लिए स्कील डेवलफमेंट से भी प्रशिक्षित होंगे। जो आगे चलकर आत्म निर्भर बनकर संबृद्ध भारत को मजबूत करेंगे। विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव ने कहा कि मानव विकास के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षा हमे किसी भी चीज के बारे में ज्ञान प्रदान करती है और शारीरिक, व्यक्तिव व मानसिक शक्ति के साथ-साथ हमारे जीवन शैली को बेहतर बनाती है।

इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेविका डा. गीता शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, क्षेत्र पंचायत सदस्य सलमान, डा. कैलाश नाथ दूबे, शिक्षक इमरान अली, नरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य विजय विश्वकर्मा, अध्यक्ष भरत सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रबंधक प्रशांत कुमार, प्रधानप्रनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रधान ज्ञानचंद्र गुप्ता, कवि राजू विश्वकर्मा, संतोष जायसवाल, अनिल सिंह, आशु गुप्ता, शिवरतन गुप्ता, अनिल शाहु, अमरदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष शीतला केशरी, लव सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहें। संचालन सहायक अध्यापक बजरंग यादव ने किया

शिक्षक सम्मान 2023 से 12 शिक्षक हुए सम्मानित

नियामताबाद चौरहट प्राथमिक विद्यालय की शिक्षका अल्पिका जायसवाल, मवई कला की शिक्षिका वंदना वर्मा, बुढ़वल की शिक्षिका उषा श्रीवास्तव, महडौर प्रा.वि. अशफाकुर्रहमार, ठेकहा कंपोजिट विद्यालय के अजय सिंह, कंपोजिट विद्यालय के रामस्वरुप यादव, मुबारकपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अब्दुल आजाद, अमरा उत्तरी गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के गंगाधर गोपाल, गनेशपुर कंपोजिट विद्यालय के विवेक सिंह, खरीद प्रा.वि. के सैयद नकीब अहमद, अकोढ़वा देवेन्द्र शर्मा के साथ राष्ट्रीय सेवा विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजना महंत को सम्मानित किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *