Saturday, May 4, 2024
नई दिल्ली

रखरखाव में लापरवाही से सड़ गया 35 करोड़ का खाद्यान्न, 20 से अधिक गोदाम प्रभावित……

जबलपुर। जिले में खाद्यान्न के रखरखाव में लापरवाही और उनका समय पर उपयोग नहीं किए जाने के कारण 35 करोड़ रुपये से अधिक का खाद्यान्न सड़ गया है। अब इस खाद्यान्न को नीलाम करने के लिए नागरिक आपूर्ति निगम नान और वेयर हाउसिंग एंड लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन डब्ल्यूएचएलसी तैयारी कर रहा है। मालूम हो कि नान और डब्ल्यूएचएलसी की अनुशंसाओं पर गौर करें तो जिले के करीब दो दर्जन गोदामों में रखा खाद्यान्न अखाद्य श्रेणी का हो चुका है।

20 से अधिक गोदामों में सड़ा खाद्यान्न

नान और डब्ल्यूएचएलसी की ओर से भोपाल को पत्र लिखा जा चुका है कि जिले के 20 से अधिक गोदामों में किसानों से खरीद कर भंडारित अनाज सड़ चुका है। डिस्ट्रिक्ट कैटेगराइजेशन कमेटी की ओर से इस संदर्भ में भेजे गए प्रस्ताव के बाद भोपाल से जांच दल आएगा और नीलामी की औपचारिकताओं को पूरा करेगा।

कई क्षेत्रों में अनाज हुआ खराब

पाटनए सिहोरा और तिलसानी की गोदामों रखे अनाज के खराब होने की सूचना है। इन गोदामों में 20 हजार टन से अधिक खाद्यान्न सड़ चुका है। तिलसानी के ओपनकैप स्टोरेज में रखे 1400 टन गेहूं की नीलामी हो चुकी है। खाद्यान्न के इस स्टाक को उसकी स्थिति के आधार पर 800 से 1500 रुपये क्विंटल के भाव से नीलाम किया जा चुका है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *