ट्रैफिक पुलिस ने उठाई मंत्री की गाड़ी, विधानसभा मार्ग के नो पार्किंग जोन में खड़ी थी कार……
यूपी ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की गाड़ी नो पार्किंग जोन से उठा ली। उनकी गाड़ी पर 1100 रुपये का चालान कटा। खबरों के अनुसार मंत्री जयवीर सिंह की गाड़ी विधानसभा मार्ग के नो पार्किंग जोन में खड़ी थी। इस रास्ते पर ट्रैफिक पुलिस की गाड़ियां लगातार चक्कर काटा करती हैं। जैसे ही ट्रैफिक पुलिस को यह गाड़ी नो पार्किंग जोन में दिखी वह इस गाड़ी को उठा ले गए। उस समय इस गाड़ी के आसपास गाड़ी का चालक भी नहीं था। गाड़ी को पार्क रोड स्थित यातायात पुलिस चौकी जाया गया। खबर लिखे जाने तक उसे छुड़ाने के लिए मंत्री की तरफ कोई नहीं गया था।
Related posts:
चकियाः छुट्टी के दिन भी जारी रहा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का अभियान, चली जेसीबी, दीवार कराया ध्वस्त.....
चकिया : उल्लास के साथ संपन्न हुआ कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा', गले मिलकर दी बधाई.........ASP और SDM,...
चंदौलीः थाने में दरोगा के साथ अभद्रता का प्रकरण, सपाइयों का आरोप बीजेपी के लोग कर रहे गुंडागर्दी.......