Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

एसडीएम के बाद अब महिला सिपाही पति को तालाका देने पर आमादा, पति परेशान……

प्रदेश के एक जिले में सफाईकर्मी व उसकी एसडीएम पत्नी का विवाद थमा ही नहीं था कि मेजा के एक गांव में कुछ इसी तरह का प्रकरण देखने को मिल गया। जिस युवक ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर महिला पुलिस बना दिया। अब वही पत्नी नौकरी पाने के बाद पति को तलाक देनें में जुट गई है।

शनिवार को यह प्रकरण मेजा थाने पहुंचा। मेजा के जरार गांव का रविन्द्र कुमार पुत्र स्व. बबूल्ले की शादी मांडा के एक गांव में रेशमा के साथ हुई है। रेशमा इस समय गाजीपुर जिले के एक थाने में बतौर महिला सिपाही के पद पर तैनात है। रेशमा की सास रजवन्ती देवी शनिवार को मेजा थाने पहुंच बहू की सारी कहानी बताते हुए कहा कि उसकी बहू बेटे से नाराज होकर तलाक देना चाहती है। जबकि बेटा रेशमा से दूर नहीं होना चाहता। उसने बहू को खेत बेचकर पढ़ाया लिखाया। सोचा था बहू उसके परिवार को सहारा बनेगी। लेकिन मंशा पर पानी फिर गया। इकलौता बेटा दो दिन पहले बहू रेशमा से मिलने गाजीपुर उसके थाने पहुंचा है। सुबह से बेटे का फोन आफ है। वृद्ध महिला रजवन्ती की बात सुन थाने के उप निरी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *