सावन के महीने में पीएम मोदी इतने जुलाई को काशी आ रहे हैं , देंगे 1378 करोड़ की सौगात ……… मणिकर्णिका घाट का होगा पुनर्विकास
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान 1378.45 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें 18 करोड़ की लागत से काशी की मोक्ष स्थली महाश्मशान मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास का शिलान्यास भी शामिल है। साथ ही 16.86 करोड़ से हरिश्चंद्र घाट का भी विकास व जीर्णोद्धार किया जाएगा।
प्रधानमंत्री के हाथों 18 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाना है जिनकी लागत 1073.27 करोड़ है। शिलान्यास वाली 10 परियोजनाओं की लागत 305.18 करोड़ रुपये है। प्रशासन लोकार्पित व शिलान्यास होने वाली सभी परियोजनाओं की सूची तैयार करने में जुटा है। इसमें घटोत्तरी-बढोत्तरी हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए हाल ही में मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की थी
।
घाट से लेकर मंदिरों तक का होगा पुनरुद्धार
मणिकर्णिका घाट से पंचकोशी यात्रा शुरू होती है तो यहां 24 घंटे शवदाह होता है। घाट पर शव यात्रियों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए घाट का सीएसआर फंड से पुनर्विकास होगा। नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा की ओर से इसकी अनुमति मिल चुकी है। खास यह कि इसमें मणिकर्णिका कुंड व रत्नेश्वर महादेव मंदिर का भी सुंदरीकरण किया जाएगा।

नागर शैली में सजाई जाएंगी इमारतें
महाश्मशान मणिकर्णिका पर अंतिम संस्कार करने पूर्वांचल समेत बिहार, छत्तीसगढ़ तक से लोग आते हैं। इसे देखते हुए सरकार घाट के साथ ही आसपास के हेरिटेज भवनों और मंदिरों का भी पुनर्विकास करने जा रही है। घाट से तारकेश्वर मंदिर तक की इमारत को नागर शैली में विकसित किया जाएगा।