Monday, May 13, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः इतने जुलाई को चकिया में होगा वृहद रोजगार मेला का आयोजन, शासन का निर्देश……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। शासन के निर्देश व जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में 06 जुलाई 2023 को वृहद रोजगार मेला चकिया स्थित द्विवेदी प्राईवेट आईटीआई परिसर अहिरौरा रोड, चकिया में आयोजित की जायेगी। जिसमें जिला सेवायोजन कार्यालय व द्विवेदी आईटीआई चकिया चन्दौली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

रोजगार मेले में आनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो तरह से बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर अनिवार्य रूप अपना पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के उपरान्त पोर्टल पर ही उन्हें मेले सम्बन्धित सूचना प्रदर्शित होगी। तदोपरान्त इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी सम्बन्धित रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन कर सकते है।

इस रोजगार मेले में जी 4एस, सेक्योर सल्यूसन वाकरू इण्टरनेशनल क्वेसकार्प इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, टाटा मोटर्स, गीगा कार्पसोल, करियर ब्रिज स्किल सल्यूसन, जय भारत मारुती, एसबीआई लाईफ एन्सयूरेश, प्रथम एजूकेशन फाउण्डेशन, मदर्शन सुमि वायरिंग इंडिया प्रालि नवभारत फर्टिलाइजर, पीपल ट्री आनलाइन सहित लगभग 25 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। साथ ही अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मुल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुचना सुनिश्चित करेंगे।

 

शैक्षिक योग्यता. हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई व कौशल विकास मिशन के सभी ट्रेडों के उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *