बड़ा हादसा, भीषण आग में चार मासूमों सहित सात की मौत, मचा हड़कंप……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया गांव में बुधवार दोपहर में भीषण आग लग गई। इस आग में चार बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद गांव में अफरा.तफरी मची हुई है। ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। अग्निशमन विभाग का दस्ता सूचना देने के दो घंटे विलंब से पहुंचा। इस वजह से ग्रामीणों में नाराजगी रही।
गांव में अभी अफरा.तफरी का माहौल है। मरने वालों में चार बच्चे और उनकी मां की मौत घर पर हुई है जबकि दादा.दादी की मौत जिला अस्पताल में हुई है। एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
Related posts:
महिला को पहले छत से फेंका, फिर लिव इन पार्टनर ने बेटे के सामने ईंट से कुचलकर मार डाला, होटल जाने को....
चंदौलीः बूथ के कार्यकर्ता असली नायक व नेता, सपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित........
चकिया: घर जाते समय ब्लाक में तैनात आपरेटर की हुई मौत.......मचा कोहराम, बाइक से सङक के किनारे खाई में...