Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः सपा को बड़ा झटका देते हुए निर्दल के रुप में भरा पर्चा उठाया, छोड़ा सपा पार्टी, जिलाध्यक्ष ने पार्टी में कराया ज्वाइन, हुई पार्टी में घर वापसी…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। निकाय चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी चल रही है। पार्टी द्वारा घोषित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व सदस्य पद सहित निर्दल के प्रत्याशियों में पूरी तरह जंग छिड़ी हुई है। पिछले दिनों चकिया में कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यप्रकाश केसरी का पर्चा खारिज हो गया था। तो वहीं गुरुवार को पार्चा वापसी के अंतिम दिन सपा नेता निर्दल प्रत्याशी रमेश गुप्ता ने अपना पर्चा उठाकर समाजवादी पार्टी को छोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया।

बतादें कि समाजवादी पार्टी के नेता रमेश गुप्ता निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया था। जिन्होंने गुरुवार की दोपहर समाजवादी पार्टी को करारा झटका देते हुए अपना पर्चा उठा लिया। रमेश गुप्ता समाजवादी पार्टी को छोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम कर पुनः घर वापसी कर लियें। रमेश गुप्ता पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रह चुके हैं थे। जो पिछले कुछ वर्षों से समाजवादी पार्टी में शामिल होकर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए दावेदारी कर रहे थे। लेकिन रमेश गुप्ता को निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद का टिकट न मिलने से पार्टी से नाराज चल रहे थे, जो अपना निर्दल अध्यक्ष पद का पर्चा उठाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। रमेश गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पहुंचकर जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, स्थानीय विधायक कैलाश खरवार, जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंह उर्फ मन्ने सिंह के बीच भारतीय जनता पार्टी का पुनः दामन थामते हुए घर वापसी किये।

रमेश गुप्ता ने बताया कि  निर्दल अध्यक्ष पद का पर्चा दाखिल किया गया था। जिसे गुरुवार की दोपहर मेरे द्वारा उठा लिया गया। उठाने के बाद समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का हमने दामन थाम लिया। कहा कि मैं पूर्व में भी भारतीय जनता पार्टी में रहकर पार्टी के नीतियों कार्य करते हुए सेवा कर चुका हूं।

रमेश गुप्ता का कहना रहा कि समाजवादी पार्टी में पिछले कई वर्षों से रह कर पार्टी के नीतियों पर कार्य करते हुए मेहनत किया गया, फिर भी निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद का टिकट नहीं मिला। जिससे दिल को ठेस पहुंचा। इसी कारण निर्दल के रूप में दाखिल किया गया पर्चा उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी का पुनः दामन थामा हूं और पार्टी के नीतियों पर आगे कार्य करता रहूंगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, राकेश सहित बीजेपी कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *