चकिया के लाल का हुआ चयन, वन विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद पर चयन…….खुशी की लहर,, माला पहनाकर किया गया स्वागत, बधाईयों का लगा तांता ,, यहां मिला पहली तैनाती
चंदौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क
चकिया नगर से सटे मोहम्दाबाद में कंप्यूटर की सबसे पुरानी और मशहूर संस्था खान कंप्यूटर्स के डायरेक्टर फिरोज खान जी का चयन सहायक सांख्यिकी अधिकारी वन विभाग के पद पर होने से माता-पिता, परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों में हर्ष का माहौल ।


परीक्षा व साक्षात्कार प्रयागराज में तथा पहली तैनाती नियुक्ति अरण्य भवन वन मुख्यालय लखनऊ में मिली


इसकी सूचना लगते ही खुशी की लहर दौड़ गई। सफलता का श्रेय फिरोज खान ने अपने माता-पिता, गुरुजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों व सभी शुभचिंतकों को दिया और कहा कि निरंतर प्रयास से सफलता एक न एक दिन निश्चित रूप से मिलती है ।

नियुक्ति की खबर मिलते ही फ़िरोज के दिल अजीज साथियों, चकिया ब्लॉक के शिक्षक प्रतिनिधियों कैलाश प्रसाद, राजेश यादव, इमरान अली, नरेंद्र यादव, विवेक सिंह, गंगाधर गोपाल, गुड्डू श्रीवास्तव, भूपेंद्र यादव, इबरार खान, राशिद खान इत्यादि ने माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया और बधाई व शुभकामनाएं दी ।


Related posts:
चंदौली से सटे यहां इस कालेज के छात्रों में मारपीट के बीच हुई फायरिंग, परिसर में दहशत का माहौल.....
चंदौलीः मृतका के पिता ने आमरण अनशन की दी चेतावनी, पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की गिरफ...
Murder In Love Affair: खुद को मरा साबित करने के लिए सहेली को जिंदा जलाया, अब कोर्ट ने सुनाई आजीवन का...