Saturday, April 27, 2024
नई दिल्ली

देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना वायरस, 1.16 वेरिएंट के 349 मामले आए सामने…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है। डाटा के अनुसार, कोविड वेरिएंट 1.16 के 349 मामले सामने आए है। ये सभी 349 मामले 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से सामने आए।

सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। इस राज्य में 105 मामले दर्ज किए गए।

वहीं तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 61 और गुजरात में 54 मामले सामने आए हैं। बता दें कि 1.16 वेरिएंट का पहला मामला जनवरी में सामने आया था। फरवरी महीने में इस वेरिएंट के 140 सैंपल सामने आए थे। मार्च में सैंपल का आंकड़ा 207 था।

बताते चलें कि गुरुवार को देश में कोरोना के 1300 नए मामले सामने आए। यह पिछले 140 दिनों में सबसे ज्यादा मामला दर्ज किया गया है। देश में फिलहाल कोविड के 7,605 एक्टिव मामले हैं। वहीं कोविड की वजह से मौत का आंकड़ा 5,30,816 पहुंच चुका है।

इस वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं रणदीप गुलेरिया

एम्स के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को कहा कि नया एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। इस संक्रमण की वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली है। उनके अनुसार यह कोरोना एक्सबीबी का यह एक नया वेरिएंट है।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च.स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और पिछले दो हफ्तों में देश में इन्फ्लूएंजा और कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *