Wednesday, May 15, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में यहां पहुंचकर गृह राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन, कहा भारत बन चुका है क्षमतावान व बलवान, तेजी से हो रहा……..

गृह राज्य मंत्री भारत सरकार ग्रुप केंद्र व रेंज कार्यालय के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन व अधीनस्थ अधिकारी मेस का फीता काटकर किया उद्घाटन

2 मार्च 2019 में ग्रुप सेंटर का हुआ था शिलान्यास

ग्रुप सेंटर का स्थापना होने से क्षेत्र में हो रहा चहुमुखी विकास

7 व 8 वर्षो से भारत बहुत तेजी से हो रहा विकसित

चकिया, चंदौली। स्थानीय विकासखंड अंतर्गत सोनहुल गांव के समीप सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में गुरुवार की दोपहर अजय कुमार मिश्रा गृह राज्य मंत्री भारत सरकार पहुंचकर ग्रुप केंद्र व रेंज कार्यालय के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन तथा अधीनस्थ अधिकारी मेस का उद्घाटन फीता काटकर किया। उद्घाटन से पहले विधिवत मंत्रोचार के साथ हवन पूजन किया गया। उद्घाटन प्रक्रिया के बाद मंत्री ने मेंस क्लब में पहुंचकर वर्तमान की केंद्र व प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए किये गये कार्यों पर फोकस डाला। अंत में प्रेस वार्ता कर मीडिया के सवालों का जबाब मंत्री ने दिया।

बतादें कि स्थानीय विकासखंड अंतर्गत सोनहुल गांव के समीप सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में गुरुवार की दोपहर गृह राज्य मंत्री भारत सरकार अजय कुमार मिश्रा के हाथों से ग्रुप सेंटर में बने रेंज कार्यालय के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन व अधीनस्थ अधिकारी मेस का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन से पहले विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया गया। उद्घाटन प्रक्रिया के बाद गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने मेंस क्लब में पहुंचकर केंद्र सहित प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए सरकार द्वारा किये गये कार्यों को उकेरा। मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार जो कार्य कर रही है वह पूरी तरह सराहनीय है। 7, 8 सालों में भारत जिस प्रगति पर है, इसी से उम्मीद लगाया जा रहा है कि हमारा भारत प्रतिदिन नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हर क्षेत्र में भारत आगे है, हमारा भारत क्षमतावान व बलवान है, किसी भी देश से लड़ने के लिए पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन गृह मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह द्वारा चकिया में 64.432 हेक्टेयर भूभाग में ग्रुप केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का स्थापना कराया गया। जिससे क्षेत्र का चौमुखी विकास संभव है।

वही जसवीर सिंह संधू पुलिस महानिरीक्षक मध्य सेक्टर ने कहा कि ग्रुप सेंटर का कार्य अब अंतिम रूप ले रहा है। उन्होंने बताया कि सतत विकास के क्रम में 176 पारिवारिक आवास, राजपत्रित अधिकारी मेस, क्वार्टर गार्ड, स्टोर ब्लॉक, चार नग, 180 मेन बैरक, कैंटीन, परिवार कल्याण केंद्र व मोटेसरी स्कूल, अस्पताल, बैडमिंटन कोर्ट, बिन टाइप मैगजीन, मेंस क्लब का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जैसे-जैसे निर्माण कार्य पूर्ण हो रहा है उसका समय,समय पर उद्घाटन भी कराकर सुचारू ढंग से चालू कराया जा रहा है।

राकेश कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि ग्रुप सेंटर का कार्य 31 मार्च 2023 तक लगभग पूर्ण हो जाएगा। ग्रुप सेंटर का कार्य पूरी तरह प्रगति पर जारी है। जितना तेजी से सेंटर में कार्य हो रहा है उतना ही जल्द इसका समापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो प्रशासनिक भवन सहित आदि भवन तैयार हो रहे हैं उनका उद्घाटन करा कर उन्हें सुचारू ढंग से मूर्त रूप दिया जा रहा है।

इस दौरान कमांडेंट राम लखन, एसडीएम ज्वाला प्रसाद, तहसीलदार वंदना मिश्रा, चकिया पुलिस क्षेत्राधिकार रघुराज, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, केंद्रीय रिजर्व बल के अधिकारी व बहादुर जवान मौजूद रहे।

2 मार्च 2019 में तत्कालीन गृह मंत्री ने ग्रुप सेंटर का किया था शिलान्यास

स्थानीय ग्रुप सेंटर 2 मार्च 2019 को भारत सरकार व उत्तर प्रदेश के सहयोग से तत्कालीन गृह मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह द्वारा भूमि पूजन व शिलान्यास का कार्य किया गया था। तभी से ग्रुप सेंटर अस्तित्व में आया। जो आज अपना भव्य रूप लेकर अपनी सुंदरता को बिखेर रहा है। यह ग्रुप सेंटर 64.432 हेक्टेयर भूभाग में फैला हुआ है। ग्रुप केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल चकिया की स्थापना से क्षेत्र में शांति व समृद्धि का वातावरण बन चुका है। यही नहीं ग्रुप केंद्र के स्थापना से क्षेत्र का चहुमुखी विकास भी होता हुआ दिख रहा है। अभी तक सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में सतत विकास के क्रम में 176 पारिवारिक आवास, राजपत्रित अधिकारी मेस, क्वार्टर गार्ड, स्टोर ब्लॉक, चार नग, 180 मेन बैरक, कैंटीन, परिवार कल्याण केंद्र व मोटेसरी स्कूल, अस्पताल, बैडमिंटन कोर्ट, बिन टाइप मैगजीन, मेंस क्लब का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *