Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

बेटियां हर क्षेत्र में बढ़ा रही हैं कदम, महिला सशक्तिकरण से आत्म निर्भर बन रहीं बेटियां, पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन ने चिकित्सक डा. रोमा व सहायक शाखा प्रबंधक अंजली को किया सम्मानित…….

बेटियां हर क्षेत्र में बढ़ा रही हैं कदम-सीएमएस

महिला सशक्तिकरण से आत्म निर्भर बन रहीं बेटियां-शाखा प्रबंधक

पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन ने चिकित्सक डा. रोमा व सहायक शाखा प्रबंधक अंजली को किया सम्मानित

चकिया, चंदौली। पूरे देश सहित विश्व में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व होली पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। शुक्रवार की दोपहर 1 बजे पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला संयुक्त चिकित्सालय व बडौदा यूपी बैंक में गोष्ठी आयोजित किया। जिसका शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया।

इस दौरान फाउंडेशन ने बेटियों व महिलाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बनी। वरिष्ठ चिकित्सक डा. रोमा व बडौदा यूपी बैंक बरौझी के सहायक शाखा प्रबंधक अंजली को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथि के रुप में उपस्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डा. अजय कुमार गौतम ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सफल हो रही हैं। माता पिता को अब चिंता करने की जरुरत नहीं हैं। बेटों से कम बेटियां नहीं हैं। आज डाक्टर, ंइंजीनियर, जज, एसपी, वैज्ञानिक, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बन रहीं हैं। आज सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

शाखा प्रबंधक बडौदा यूपी बैंक अखिलेश यादव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से बेटियां व महिलाएं आत्म निर्भर बन रहीं हैं। समूह से जुड़कर महिलाएं कार्य कर रही हैं। बैंक इनका सहयोग भी कर रहा है। शासन द्वारा अनेक योजनाएं भी संचालित हों रही हैं। जिसका लाभ लेकर महिलाएं आत्म निर्भर बनते हुए अपने परिवार व समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेत्री दिव्या जायसवाल ने कहा कि समाज में बदलाव जरुर आया है। इसका श्रेय भी महिलाओं को जाता है। आज जिधर देखों उधर हमारी बहन बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं।

इस दौरान पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डा. रोमा विश्वकर्मा को अंग वस़्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया। इसके साथ ही सहायक शाखा प्रबंधक व सिकंदरपुर निवासिनी अंजली केशरी को भी स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर गौरवान्वित हुआ।

इस दौरान डा. निशांत उपाध्याय, डा. एस आनंद, मनोज जायसवाल, समाजसेवी मुस्ताक अहमद, प्रबंधक प्रशांत कुमार, उपाध्यक्ष शीतला केशरी, साहू राठौर के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साहू, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुकेश साहनी, विजय कुमार तिवारी, कमलेश श्रीवास्तव, चौथी, कोषाध्यक्ष अमरदीप, लव सोनकर सहित वरिष्ठ समाजसेवी मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *