चकिया रेंजर की टीम ने रात को नहर के पास से ई रिक्शा पर बरामद किया कीमती 3…..…एक चढ़ा हत्थे, अंधेरे में 3 हुए फरार, आरा भी हुआ
चकिया, चंदौली
अवैध पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए वन विभाग समय समय कोठरी कदम उठता रहा हैं। मिली सूचना के आधार पर बीती रात चकिया वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी योगेश सिंह की टीम ने घेराबंदी कर लालपुर नहर के समीप से ई रिक्शा पर लदा कीमती सागौन का बोटा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। वहीं तीन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। टीम ने सोनू को आरा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस दौरान चकिया रेंजर ने कहा कि यह अभियान हमेशा चलता रहता हैं। वृक्षों की कटाई रोकने के लिए विभाग तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाता हैं।
इस दौरान डिप्टी रेंजर आनन्द दूबे, वन दरोगा रामाशीष, प्रेम, यशवंत, सच्चिदानन्द सहित अन्य वन कर्मी मौजूद रहें।
Related posts:
हादसा: दरोगा की हुई मौत; पुलिस लाइन जाते समय हुई घटना.....इस थाने में थे तैनात , घटना स्थल पर पहुंचे...
हाईकोर्ट से 22 हजार सिपाहियों को बड़ी राहत, 2006 से वेतन वृद्धि, पदोन्नति लाभ देने का आदेश......
उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया 104वां स्थापना दिवस.....एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देख खुब बजी ताली........