सपा के पूर्व विधायक अजीम भाई संग इन 18 नेताओं को नहीं जाना पड़ेगा जेल, कोर्ट से मिली बड़ी राहत…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद में बसपा सरकार के खिलाफ नौ जनवरी 2008 को हुए उग्र प्रदर्शन के मामले में स्पेशल जज एमपीएमएलए कोर्ट जितेंद्र सिंह ने सुनवाई करते हुए पूर्व विधायक अजीम भाई सहित 18 सपा नेताओं को साक्ष्य के अभाव में बरी करने के आदेश दिए है। न्यायालय से बरी होने की जानकारी होते ही सपा नेताओं के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।
2008 का है मामला
मामला नौ जनवरी 2008 का है। बसपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सुभाष तिराहे पर बसों में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया था। पुलिस ने इस मामले में 18 सपा नेताओं को नामजद करते हुए साठ अज्ञात के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की थी।
Related posts:
चंदौलीः जनपद में भव्यपूर्वक मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती, जिलाधिकारी निख...
लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को लगा बड़ा झटका, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
चकिया: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर सालों का विवाद कराया हल.....पेपर के आधार पर कराया काबिज,, सीओ, ...