चंदौली: धीरज के हत्यारे अभी भी है पुलिस से दूर, 24 की जगह बीत गए 72 घंटे……. नाराज व्यापारियों ने निकाला जन आक्रोश यात्रा,, डीएम को सौंपा ज्ञापन, किया मांग
अपराधी पुलिस से दूर, बीत गया 24 की जगह 72 घंटे
हत्या के खुलासें में देर होने पर नाराज हुए व्यापारी
डीएम को सौंपा ज्ञापन

चंदौली।
नगर के मेडिकल व्यवसाई धीरज गुप्ता की बीते दिनों पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा हत्या के खुलासे में हो रही देरी के कारण बुधवार को व्यापारियों ने निकाला व्यापारी जन आक्रोश यात्रा । जिला व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकान्त अग्रहरि जी के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारियों व केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट के लोगो ने शंकर मोड़ बाजार होते हुये जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाला गया। जहां जिला अधिकारी ईशा दुहन को जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कान्त, मिथिलेश गुप्ता, प्रदेश मंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल ने सहित अन्य ने ज्ञापन सौंपा।


इस दौरान प्रदेश महामंत्री ने कहा कि सरकार में व्यापारी की हत्या शर्मनाक है घटना को घटित हुये चार दिन बीत गये किन्तु अभी तक धीरज गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी पुलिस नही कर पाई। उन्होंने माँग किया कि चाहे अपराधी कही भी छिपा हो उन अपराधियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई किया जाय।



जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कान्त कहा कि मृतक धीरज गुप्ता परिवार की जीविका चलाने वाला एक मात्र व्यक्ति थे पीड़ित परिवार के जीविकोपार्जन के लिये तत्काल शासन और प्रशासन के लोगो से आर्थिक मदद की माँग की।
इस दौरान के पर डीएम एवं पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित चार सूत्रीय माँग पत्र सौंपा। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि मृतक परिवार को तत्काल 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाय, मृतक की पीड़ित पत्नी को नौकरी दी जाय और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये।


इस दौरान से प्रदीप कुमार , धनजी गुप्ता , राकेश मोदनवाल, संजीव जायसवाल,देवी शरण जायसवाल,संतोष गुप्ता, भगवानदास,अशोक केशरी,प्रदीप गुप्ता, मनोज कुमार,शमीम खान, उमेश कुमार,अंकित जायसवाल,वी०के जायसवाल, मनोज केशरी,संतोष उपाध्याय, आशीष अग्रवाल, योगेश आर्य,अरविंद यादव,अजय गुप्ता, मनोज जायसवाल,शिवा सॉव,महमूद आलम,तस्लीम खान, कुन्दन चौहान,राजकुमार मोदनवाल,इमरान,अरुण गुप्ता,हनुमान चौरसिया,मुरारी लाल, कैलाश यादव,अशोक सिंह, महेंद्र गुप्ता,जितेंद्र,सत्येंद्र,विनो द गुप्ता,अनिल गुप्ता,संदीप,विकास बालमुकुन्द,शिवपूजन गुप्ता,भरत गुप्ता,राम दुलारे* सहित काफी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।