चकिया में होगी भर्ती, स्थानीय युवाओं को मिलेगा लाभ, हो जायें तैयार…..इतने फरवरी को……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। स्थानीय नगर के सरकारी बस स्टैंड परिसर में 10 फरवरी को संविदा बस चालकों की भर्ती कराई जाएगी। संविदा बस चालकों की भर्ती दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। संविदा बस चालक भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी समय से स्थानीय सरकारी बस स्टैंड परिसर में पहुंचकर भाग ले सकते हैं।
बस चालक भर्ती में अभ्यर्थियों को कक्षा 8 पास, ड्राइविंग लाइसेंस 2 वर्ष पुराना हैवी सहित लंबाई 5 फीट 3 इंच, उम्र 23 से 40 वर्ष तक के भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों द्वारा आवश्यक प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस की मूल प्रति, 2 नवीन फोटो तथा स्वप्रमाणित प्रमाण पत्रों की छाया प्रति साथ में लाना अनिवार्य है। यह जानकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी/चंदौली डीपो ने दी है।
Related posts:
भाजपा नेता की पत्नी से लूट, कनपटी में तमंचा सटाकर मंगलसूत्र छीना, पुलिस बोली. किसी को न बताइएगा....ब...
चकियाः सहायक प्रोफेसर की बुक आई मार्केट में, व्रतोत्सव दीपिका छात्रों के लिए होगा सहायक, अमेजन से भी...
चंदौलीः ट्रक के चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, बेटे के साथ साइकिल से शादी का सामान खरीदने बाज़...