जेठानी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने वाली देवरानियों को आजीवन कारावास…..
आगरा। जेठानी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की आरोपित दो देवरानी स्वाति पत्नी भोलू व शिखा शर्मा पत्नी ताराचंद निवासी ताजगंज को अपर जिला जज दिनेश तिवारी ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। घटना 13 जून 2016 की है।
सेमरी का ताल ताजगंज निवासी सोनू शर्मा ने दर्ज अभियोग में बताया था कि उसकी चाची शिखा, स्वाति, चाचा लोकेंद्र उर्फ भोलू और बाबा मोहन सिंह गाली.गलौच करने लगे। लोकेंद्र ने मिट्टी का तेल सुषमा पर छिड़क दिया। चाची और चाचा ने मिलकर जला दिया। 15 जून को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।
Related posts:
मांस और शराब के शौकीन बंदर को मिली थी उम्रकैद, आज भी करता है महिलाओं संग छेड़खानी, एक हत्या का भी ह...
भाइयों ने कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, पेंट कराने जा रहे थे तभी पुलिस ने... इस काम के लिए बनाया अनोखा...
चंदौलीः कोतवाली क्षेत्र के दांडी इलाके की घटना, लोगों से था विवाद, कोर्ट में पेशी पर जाने के पहले लग...