चकिया: डीएम के पहल पर इस गांव में आयोजित हुआ,, एसडीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ,, रंग ला रहा है पहल…..995 को वितरित किया गया,, BDO ने किया
चलो चन्दौली प्रशासन आपके द्वार जनसंपर्क/जन चौपाल अभियान का आयोजन
चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश के क्रम में चलो चन्दौली प्रशासन आपके द्वार.जनसंपर्क/जन चौपाल अभियान के द्वितीय चरण में सोवमार को विकास खंड बरहनी के ग्राम पंचायत उरुआ उर्फ उदयपुर, धानापुर के ग्राम पंचायत पपरौली, नियमताबाद के ग्राम पंचायत जलीलपुर, चकिया के ग्राम पंचायत गणेशपुर, विकास खंड नौगढ़ के ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर में तथा विकास खंड सकलडीहा के ग्राम पंचायत बसिला में ग्राम चौपाल का आयोजन अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं के जन मानस में प्रचार.प्रसार, उन्हें जानकारी देने, पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने, विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत नये/वंचित लाभार्थियों का पंजीकरण, कराये गये कार्यों का स्थलीय सत्यापन, राजस्व, पुलिस, विकास आदि से संबंधित समस्याओं के मौके पर ही समाधान के उद्देश्य से इस अभियान के द्वितीय चरण में विभिन्न तिथियों में जनपद के दूरस्थ/सीमावर्ती तथा गंगा ग्रामो में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। विधायक पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल, संबंधित तहसीलों के उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, सहायक विकास अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
चकिया प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय विधायक खंड के गनेशपुर गांव में डीएम ईशा दुल्हन की पहल पर लगे चंदौली चलो जनचौपाल में पहुंचकर लोगों ने कैंप का लाभ उठाया। जनचौपाल का शुभारंभ उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद व खंड विकास अधिकारी रवीन्द्र यादव ने फीता काटकर किया।
पंचायती राज विकास द्वारा लगाये गये स्टाल से 42 लोगों ने निजी शौचालय के लिए आवेदन किया। 37 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। 82 लोगों ने पीएम व सीएम आवास के लिए आवेदन किये। 12 लोगों का जाब कार्ड बनाया गया। 5 लोगों ने पेंशन के लिए आवेदन किया। 995 पशु पालकों को पशुओं की दवा वितरित कर जानकारी दी गईं। इसके साथ ही एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने गर्भवती महिलाओं का गोद भराई सहित दो बच्चों का अन्न प्रासन कराया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल पर 95 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। 1 किसानों को ब्लाट कुंआ की जानकारी देते हुए दो का पंजीकरण कराया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान, बीडीओ रविन्द्र प्रताप यादव, एसडीओ पंचायत एनडी तिवारी, एडीओ कोआपरेटिव सुनील पाल सहित विभिन्न विभागों के लोग मौजूद रहें।
Related posts:
चकियाः सेक्टर नंबर 3 से जिला पंचायत महिला भावी प्रत्याशी द्वारा कोरोना गाइडलाइन की उडाई जा रही है धज...
जिले में यहां बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आई मिनी बस, 6 लोगों की हुई मौत....चीख पुकार के ब...
यूपी स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन सहित इतने हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करे...