Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशकानपुर

सात हजार की नौकरी और बैंक खाते में 7 करोड़ का लेनदेन, इनकम टैक्स की नोटिस ने उड़ा दिए होश…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर। शेयर का काम करने वाली फर्म के चतुर्थ श्रेणी कर्मी संजय कुमार वर्मा को पदोन्नति का झांसा देकर उनके नाम तीन अलग.अलग बैंकों में खाते खुलवाकर कंपनी के मालिक नन्द किशोर ने 7.80 करोड़ का लेनदेन कर डाला। आयकर विभाग ने जब नोटिस दी तो सच पता चला। पीडि़त ने ग्वालटोली पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद न्यायालय में गुहार लगाई। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीन नामजद और अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।

मिनी एलआइजी जरौली फेस.वन बर्रा निवासी संजय कुमार वर्मा ने बताया, नवशील अपार्टमेंट ग्वालटोली निवासी नन्द किशोर उसके परिचित थे। काफी समय से बेरोजगार होने के चलते कई बार नौकरी लगवाने के लिए उनसे कहा था। वर्ष 2015 में उन्होंने बुलाया और शेयर का काम करने वाली डेस्टीगनी कंपनी सिविल लाइंस में सात हजार रुपये प्रतिमाह पर चतुर्थ श्रेणी कर्मी के पद पर नौकरी लगवा दी। पैनकार्ड न होने पर बनवाने के बाद बैंक कर्मियों को बुलवाकर कई कागजों पर हस्ताक्षर कराए। पूछने पर पदोन्नति व वेतन खाते में आने की जानकारी दी थी। आरोप है कि उन्होंने अपने बृजेश कुमार व गौरव पांडेय के सहयोग से शिवम कमोडिटीज के नाम से फर्जी फर्म बनाई। वर्ष 2016 में उसे नौकरी से भी निकाल दिया। वर्ष 2017 में आयकर विभाग से नोटिस मिला तो पता चला कि उसके नाम पर तीन बैंकों में खाते खोले गए थे। जिसमें साल भर के भीतर 7.80 करोड़ का लेनदेन किया गया। तीन साल तक थाने और पुलिस चौकी के चक्कर काटते रहे। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद पीडि़त ने न्यायालय में गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *