Sunday, May 12, 2024
उत्तर-प्रदेशमेरठ

बड़े अरमानों से दुल्हन लाया था पारस, अचानक हुआ कुछ ऐसा, शादी के अगले दिन ही उठानी पड़ी पत्नी की अर्थी……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मेरठ के जागृति विहार में गीजर की गैस से हुए हादसे में शादी के 24 घंटे में ही दुल्हन वैशाली की मौत से सात जन्मों का रिश्ता खत्म हो गया। वैशाली के ससुराल और मायके वालों में मातम छाया हुआ है। इंजीनियर पति पारस सदमे में है। रविवार को यहां पहुंचे कुछ लोगों ने कहा कि पारस बैंडबाजे के साथ बड़े अरमानों से दुल्हन लाया था। लेकिन अब उसे कंधे पर अर्थी लेकर श्मशान जाना पड़ा। रविवार को भी परिचित और रिश्तेदार दोनों परिवारों को संभालने का प्रयास करते रहे।

जागृति विहार में शनिवार को वैशाली बाथरूम में नहाने के लिए गई थी। गीजर की गैस में दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी। मूल रूप से गाजियाबाद निवासी पारस एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं। वह सुबह कंपनी चले गए थे। 26 जनवरी को ही इनका गाजियाबाद में विवाह हुआ और 27 जनवरी को डोली उठी। इसके अगले ही दिन 28 जनवरी को हादसे में वैशाली की मौत हो गई। वहीं शनिवार को भजन संध्या होनी थी। इसके साथ ही परिजनों ने अभी शादी का सामान भी नहीं खोला है और मायके वालों ने गला भी देखा। कोई निशान नहीं पाया गया।

वीडियो देखकर बिलखते रहे पारस

पति बार.बार एल्बम में जयमाला सहित अन्य तस्वीरों को देखकर बिलखते रहे। वो खुशनसीब पल याद करके उनके आंसू नहीं थम रहे हैं। घुड़चढ़ी से लेकर चढ़त तक के पल को याद करके पति और परिवार के अन्य सदस्य रोते रहे। परिजन बोले यह गम भुलाना आसान नहीं है। यहां आए कुछ रिश्तेदारों से पारस ने कहा कि नया जीवन शुरू होने से पहले ही बर्बाद हो गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *