Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

योगी सरकार के बजट के तुरंत बाद अखिलेश ने शेयर कर दिया यह वीडियो, कहा- बजट में थोड़ा पैसा…

लखनऊ। UP Budget 2024-25 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट प्रस्तुत किया।

विधासनभा में प्रस्तुत किया गया बजट उत्तर प्रदेश के अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। बजट का आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड 71 लाख रुपये (736437.71 करोड़ रुपये) है। वहीं बजट के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर तंज कसा है।

अखिलेश ने शेयर की वीडियो

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि सड़क पर बह रहा है महीनों से नाला, सीवर के पानी के बीच हुई ‘वरमाला’। इसके बाद अखिलेश ने लिखा कि बजट में थोड़ा पैसा आगरा की इस समस्या के समाधान के लिए भी रखिएगा।

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हा और दुल्हन नाले की मांग को लेकर अन्य लोगों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि काफी समय से इस सड़क पर पानी बह रहा, लेकिन अभी तक किसी ने भी नाले निर्माण का काम शुरू नहीं कराया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *