Wednesday, May 8, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण तय करने इतने जनवरी को यहां आएंगे आयोग के सदस्य, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण तय करने के लिए सरकार की ओर से गठित किए गए आयोग के सदस्य 23 जनवरी को सुबह 10 बजे दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राम औतार सिंह के नेतृत्व में सदस्य चोब सिंह वर्मा, महेंद्र कुमार, बृजेश कुमार सोनी व संतोष कुमार विश्वकर्मा यहां आ रहे हैं। एनेक्सी भवन में दोपहर एक बजे से गोरखपुर मंडल के जिलों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर एवं महराजगंज के जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिला प्रशासन आयोग की बैठक की तैयारियों में जुट गया है।

बैठक में उपस्थित रहेंगे यह लोग

नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण तय करने के लिए आयोग ने मंडलों का दौरा शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अयोध्या व बस्ती के बाद गोरखपुर आने का कार्यक्रम है। बैठक में गोरखपुर नगर निगम के नगर आयुक्त, सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, संचालन समिति के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे। आयोग के सदस्य अगले दिन 24 जनवरी को नगर निगम समेत विभिन्न नगर पंचायत क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और पिछड़ा वर्ग की वास्तविक संख्या की जानकारी जुटाएंगे। आरक्षण का निर्धारण कर आयोग को 31 मार्च तक अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपनी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *