Sunday, May 12, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

लोहिया संस्थान के डाक्टर की संदिग्ध हालात में मौत, घर में बेड पर पड़ा मिला शव, मिले कई इंजेक्शन…….

लखनऊ। लोहिया अस्पताल के डाक्टर अमित नायक का गुरुवार देर रात संदिग्ध हालात में शव घर में मिला। पुलिस ने इंदिरानगर सेक्टर 14 स्थित घर से उनके कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुल‍िस को उनके शव के पास ही कई इंजेक्शन पड़े मिले हैं।

डाक्‍टर के ड्यूटी पर न आने पर साथी गए थे घर

ईएमओ डाण् राहुल ने बताया कि अमित नायक एमबीबीएस एनेस्थीसिया पीजी प्रथम वर्ष ;जेआर.1 के छात्र थे। अमित के घर में पिता के साथ ही बहन रिंकू नायक, अंजुला नायक व अनु नायक और भाई अभय नायक है। वह घर में छोटा था। अमित नायक के सीनियर डा. दीपक दीक्षित जेआर. 3 ने इमरजेंसी ड्यूटी के लिए अमित को करीब 6ः30 बजे फोन लगाया तो फोन स्विच आफ था। इस पर उन्होंने कंसलटेंट इंचार्ज दीपक को इसकी जानकारी दी।

हथौड़ी से दीवाजा तोड़कर अंदर घुसे

अनहोनी की आशंका पर अमित के आवास और सगे संबंधियों को पता करने की कोशिश की गई। कोई जानकारी न मिलने पर डा. शुभेंदु और अन्य दो डा. शोएब व डा. अनिल मौके पर पहुंचे। जहां दरवाजा पीटने पर कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर हथौड़ी से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। उसको बेड पर अचेत पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। डा. शुभेंदु ने सीपीआर किया और अन्य डाक्टरों को इसकी जानकारी दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *