Thursday, May 15, 2025
नई दिल्ली

मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे सांसद समेत कई भाजपा नेता गिरफ्तार……

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के सदन में मेयर के चुनाव के दिन जिस तरह का हंगामा हुआ वह थमने का नाम नहीं ले रहा। इसे लेकर सोमवार को एक बार फिर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रही हैं।

सांसद प्रवेश वर्मा समेत कई भाजपा नेता गिरफ्तार
मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे सांसद प्रवेश वर्मा समेत कई भाजपा नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

दोनों पार्टियों का चल रहा प्रदर्शन

पार्टी आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा और एलजी मिलकर एमसीडी में सारे नियमों की धज्जियां उड़ाकर संविधान की हत्या कर रहे हैं।

निगम में हुए पार्षदों के हंगामे के विरोध में मुख्यमंत्री आवास के पास आम आदमी पार्टी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी प्रदर्शन कर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *