Monday, May 6, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: आखिरकार हटाई गई तहसीलदार वंदना,, चकिया तहसीलदार का हुआ स्थानांतरण,, मिला इस तहसील की जिम्मेदारी…… चकिया की पहली महिला तहसीलदार बनी,, डीएम के स्वीकृति पर हुआ बदलाव,, चल रहा था आन्दोलन,, चकिया को 2 मिले नायब तहसीलदार

यह आदेश👇 तत्काल प्रभाव से लागू होगा*

 

*स्थानांतरण के साथ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की हुई नई तैनाती*

 

*चन्दौली/दिनांक 07 जनवरी, 2023* अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 उमेश कुमार मिश्र ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि जनहित एवं शासकीय कार्यहित को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी  ईशा दुहन के स्वीकृति आदेश दिनांक 07.01. 2023 के अनुपालन में जनपद चंदौली के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों का स्थानांतरण निम्नानुसार किया जाता है।

श्रीमती बंदना मिश्रा का तहसीलदार (न्यायिक) सकलडीहा, से तहसीलदार चकिया के पद पर वर्तमान तैनाती की गई है। इसी प्रकार विकासधर तहसीलदार चकिया से तहसीलदार सकलडीहा हुए,  ध्रुवेश कुमार सिंह नायब तहसीलदार चंदौली से नायब तहसीलदार सकलडीहा, श्री प्रभुनाथ यादव नायब तहसीलदार चकिया से नायब तहसीलदार सकलडीहा, श्री दिनेश कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार नौगढ़ से नायब तहसीलदार चंदौली हुए, श्री सुनील कुमार सिंह नायब तहसीलदार पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर से नायब तहसीलदार चकिया हुए, श्री रविरंजन कश्यप नायब तहसीलदार सकलडीहा से नायब तहसीलदार नौगढ़ हुए एवं श्री नीरज चतुर्वेदी नायब तहसीलदार सकलडीहा से नायब तहसीलदार पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर को स्थानांतरित हुए।

उपरोक्त तैनाती के अनुसार जहां-जहां तहसीलदार (न्यायिक) का पद रिक्त है, वहां पर तैनात तहसीलदार द्वारा तहसीलदार (न्यायिक) के कार्यों का संपादन किया जाएगा। उक्त कार्य के लिए इनको अलग से कोई अतिरिक्त भत्ता दे नहीं होगा।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *