Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

एक महीने से एक ही स्थान और समय पर नाग देवता रोज देते हैं दर्शन, ग्रामीणों ने शुरू की पूजा.पाठ……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

जबलपुर के समीप लगे कोटावारी गांव की एक घटना इन दिनों लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है। यहां एक खतरनाक कोबरा सांप लोगों को रोज निश्चित समय पर दर्शन देने आता है। इसे देखने के लिए कोटावारी के साथ आसपास के कई गांवों के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

जिस सांप को देखकर अच्छे.अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। वह सांप चुपचाप कोटवारी गांव की कच्ची सड़क के किनारे आकर बैठ जाता है। इस सांप के आने और जाने का समय भी निश्चित है। सांप सुबह 10 बजे अपनी जगह से निकलकर खेत और सड़क किनारे की खाली जगह पर बैठ जाता है। वह दोपहर दो बजे तक एक ही मुद्रा में आसन जमा कर बैठा रहता है।

नाग देवता के दर्शन करते हैं लोग

कोटावारी गांव निवासी अरविंद मेहरा का कहना है कि पिछले 1 महीने से यह सांप नियमित रूप से एक ही समय पर एक ही जगह पर नजर आता है। एक खतरनाक सांप का रोजाना निश्चित समय पर यूं शांत भाव में आकर दर्शन देना लोगों की आस्था को बढ़ा रहा है। लिहाजा आसपास के गांव के लोग सैकड़ों की तादाद में इस जगह पर पहुंचते हैं और नाग देवता के दर्शन करते है। वे इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *