चंदौली में गाजीपुर सदर विधायक ने कहा शिक्षा से ही समाज में आयेगा बदलाव,, एसडीएम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी, डाक्टर रेनू सहित अन्य विशिष्टजन हुए सम्मानित
संगठन ही समाज की शक्ति होती है- विधायक जयकिशन साहू

साहू सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
एसडीएम सहित अन्य विशिष्टजन हुए सम्मानित
चंदौली।
रविवार को चंदौली नगर पंचायत स्थित एक लान में साहू समाज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ योग साधक स्वामी कृपानंद व गाजीपुर जिले के सदर विधायक जयकिशन साहू, वाराणसी के पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष कन्हैया लाल साहू न सयुंक्त रुप मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया।

साहू सम्मान समारोह का आयोजन का शुरुआत मुख्य अतिथि गाजीपुर सदर के विधायक जयकिशन साहू, एसडीएम नौगढ डाक्टर अतुल गुप्ता, डाक्टर रेनू गुप्ता व कन्हैयालाल साहू अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया।


इस दौरान समाज के लोगों को संबोधित करते हुए विधायक गाजीपुर सदर ने कहा कि समाज के हर लोगों सम्मान लोगों बहुत जरूरी है। इसमें कोई बड़ा छोटा नही होता हैं। समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करें। बिना शिक्षा के कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। जितना चिंता माता पता को बेटियों की शादी की होती है उससे ज्यादा चिंता उन्हें पढ़ाने की करें । आज बेटियां किसी से कम नहीं है। हमारी बेटियां आज बेटों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते हुए गांव देश शहर का नाम रोशन कर रही हैं।



विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी कन्हैया साहू ने कहा कि समाज के शिक्षित व्यक्ति को सम्मानित करते हुए हम सभी हमेशा गौरवान्वित महसूस करते हैं। दो रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दें।
वही उप जिलाधिकारी नौगढ़ डाक्टर अतुल गुप्ता ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है। कड़ी मेहनत व लगन से सफलता प्राप्त किया जा सकता है। असफल होने पर कभी घबराए नही बल्कि पहले से और तैयारी करके परीक्षा दें तो जरुर सफल होंगे। आज हमारा समाज आगे बढ़ रहा है।

इस दौरान डॉक्टर रेनू गुप्ता, मालती साहू , सुलेखा गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू चौपाल साहब शरण साहू, शिवरतन गुप्ता, राजन गुप्ता, आयोजन व पूर्वाचल अध्यक्ष साहू चौपाल अनिल साहू, देव कुमार, मनमोहन गुप्ता, रमेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष साहू समाज हरिलाल साहू, जेपी गुप्ता, बालमुकुंद गुप्ता, पीयूष गुप्ता, नगर अध्यक्ष भरत गुप्ता, विनोद गुप्ता, प्रमोद गुप्ता , राजाराम गुप्ता शिवपुजन गुप्ता, इलाहाबाद साहू चौपाल के जिलाध्यक्ष ज्योति गुप्ता, पूनम गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, उमेश गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन सत्यप्रकाश गुप्ता ने किया।