Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

इतने शहरों की 1600 करोड़ की 24 परियोजनाओं को मिली स्वीकृति, स्वच्छ पेयजल योजना पर फोकस……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति ने अमृत.2.0 के तहत 14 शहरों की 1600 करोड़ रुपये की 24 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर दी। इसमें सीवरेज की एक व पेयजल की 23 परियोजनाएं शामिल हैं। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से पहले ड्रिंक फ्राम टैप, योजना पूरी हो जानी चाहिए।

14 शहरों में मूलभूत सुव‍िधाएं उपलब्‍ध कराने के ल‍िए सरकार ने खोला खजाना

समिति ने गाजियाबाद में सीवरेज योजना करहैड़ा जोन के लिए 55013.77 लाख रुपये, गाजियाबाद के वार्ड.46 पेयजल योजना फेज.1 के लिए 658.18 लाख रुपये, श्रावस्ती की इकौना नगर पंचायत के लिए 1391.60 लाख रुपये, बाराबंकी की फतेहपुर नगर पंचायत के लिए 5102.86 लाख रुपये, बहराइच की कैसरगंज नगर पंचायत के लिए 4205.99 लाख रुपये, मेरठ की खरखौदा नगर पंचायत के लिए 1559.99 लाख रुपये, मेरठ की करनावल नगर पंचायत के लिए 1506.02 लाख रुपये व मेरठ की परीक्षितगढ़ नगर पंचायत की पेयजल योजना के लिए 2280.49 लाख रुपये के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *