आया भूकंप, लोगों ने महसूस किए झटके….. लोगों में दहशत
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिले में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप रात करीब 9:33 बजे आया और इसका केंद्र जोगिंद्रनगर में जमीन के अंदर पांच किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही।


कुल्लू, भुंतर और मनाली में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। तीन से पांच सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए। कई लोग दहशत में अपने घरों से निकलकर खुली जगहों की ओर भागे। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने कहा की कहीं से भी नुकसान की सूचना नहीं है।