नदी का किनारा फटने से पांच लड़कियां डूबीं, दो की मौत, गांव में छाया मातम…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
लखीमपुर। भीरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढ़किया गांव में पांच बच्चियां शारदा नदी का किनारा फटने से मिट्टी में दबकर पानी में डूब गईं। इसमें दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन की हालत फिलहाल सामान्य है। घटना के बाद से मृतक बच्चियों के परिवारजन में कोहराम मचा हुआ है। दो बच्चियों की मौत की घटना से गांव में भी मातम का माहौल छाया हुआ है।
घटना भीरा थाना क्षेत्र के ढ़किया गांव की है। यहां रविवार सुबह गांव की ही निवासी पूनम देवी 12 वर्षीय पुत्री ईश्वर जो कि अपने दो भाइयों में इकलौती बहन थी। वहीं शिवानी ;13 वर्षीय पुत्री कमलेश कुमार, यह भी अपने दो भाइयों में अकेली थी। दोनों बच्चियां अपनी अन्य तीन सहेलियों के साथ गांव के पास बह रही शारदा नदी के किनारे मिट्टी निकालने गई थीं।
Related posts:
चकिया सर्किल: गांव में तनाव, सीओ ने संभाला मोर्चा , भारी फोर्स.......अराजक तत्वों ने तोड़ा मूर्ती का...
सरकार की धांसू स्कीम, 12वीं पास को ट्रेनिंग के साथ 2500 रुपये महीना मानदेय, फिर नौकरी पक्की, यहां क...
चंदौलीः पिता ने पुत्र के साथ कुएं में कूदा, शव निकालने के लिए पुलिस चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन, पहले छत...