Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

मवां के पास मालगाड़ी के 29 वैगन बेपटरी, दिल्ली,हावड़ा रूट पर फंसी 20 ट्रेनें……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में रमवां स्टेशन के पास रविवार की सुबह मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इससे हावड़ा.दिल्ली रेल रूट बाधित हो गया। सूचना मिलते रेलवे अफसरों के साथ तकनीकी टीम पहुंच गई है और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। करीब 29 वैगन पटरी से उतरे हैं और ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से रेल रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया है। प्रयागराज और कानपुर की तरफ से आने वाली करीब 20 ट्रेनें फंस गईं। जिन्हें करीब डेढ़ घंटे बाद डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर डीएफसी से गुजारना शुरू किया गया है। वहीं चौरी.चौरा एक्सप्रेस को आंशिक रद करके खागा स्टेशन से वापस किया जा रहा हैए उसे प्रयागराज से गोरखपुर भेजा जाएगा।

स्लीपर क्षतिग्रसत और उखड़ गया ट्रैक

रमवां स्टेशन के समीप रविवार की सुबह करीब 10ः26 बजे मालगाड़ी अपनी गति से गुजर रही थी। कुछ दूर चलने के बाद स्टेशन के पास ही मालगाड़ी के 29 वैगन पटरी से उतर गए और पूरा ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। एक.दूसरे से टकराते हुए वैगन आसपास के ट्रैक पर पहुंच गए। हादसे में रेल लाइन के स्लीपर व पटरियां उखड़ गई हैं। इससे दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है। कानपुर और प्रयागराज में ट्रेनों को रोका जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *