Tuesday, May 7, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौलीवाराणसी

वाराणसीः हिन्दी पत्रकारिता संस्थान में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त हुए डा. नागेन्द्र……

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातिय विश्वविद्यालय अमरकंटक के पत्रकारिता संस्थान में सहायक प्राध्यापक पद पर हैं कार्यरत, जल्द ही पत्रकारिता संस्थान ज्वांट होकर देंगे दायित्व

उनके 50 शोध पत्र 15 बुक चैप्टर 12 बुक व 15 लेख अब तक हो चुके है प्रकाशित

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातिय विश्वविद्यालय अमरकंटक के पत्रकारिता विभाग के संस्थापक विभागाध्यक्ष/सहायक प्राध्यापक पद पर नियुक्त रहे डा. नागेन्द्र सिंह की नियुक्ति माहात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान वाराणसी में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर पद पर हुई है। इसकी जानकारी लगते ही शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। फोन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

बड़ी बात यह है कि मालवीय की बगीया हिन्दी पत्रकारिता से पीएचडी की शिक्षा भी डा नागेन्द्र सिंह ने पूरा किया। आज उसी पत्रकारिता संस्थान में उनकी नियुक्ति एसोसिएट पद पर हुआ है।

डा. नागेन्द्र कुमार सिंह की नियुक्ति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। उनकी इस नियुक्ति से उनके शुभचिंतकों ने हर्ष जताते हुए उन्हें मुबारकबाद दी है।

इसके पूर्व डा नागेंद्र सिंह संस्थापक विभागाध्यक्ष सहायक प्राध्यापक, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक, अनुपपुर म. प्र. में नियुक्त रहे हैं। माता चन्द्रकान्ता सिंह व पिता स्वण् ते बहादुर सिंह के सुपुत्र डा नागेंद्र सिंह का एजेंसियों की संरचना एवं कार्यप्रणाली का अध्ययन पर रहा है। कार्य अनुभव के रूप में डा. नागेंद्र सिंह ने कई पत्रिकाओं एवं शोध पत्रिकाओं में संपादकीय मंडल और सम्पादक के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। वे पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के बीओएस कमेटी के अध्यक्ष एवं है ग रा जनजातीय विश्वविद्यालय के केन्द्रिय योजना कमेटी के सदस्य भी रहे है।

डा. नागेंद्र सिंह के 50 शोध पत्र, 15 बुक चैप्टर 12 बुक व 15 लेख अब पूर्व निदेशक प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह तक प्रकाशित हो चुके हैं। वे इ.गा.रा के निर्देशन में पीएच. डी की उपाधि प्राप्त जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक को है। उनका शोधकार्य विज्ञापन म. प्र. के जनसम्पर्क अधिकारी व सहायक प्रॉक्टर के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके है। इसके अलावा वे इ. गा. रा. ज. वि. द्वारा प्रकाशित मासिक आदिवासी समाचार व ट्राइबल न्युज के प्रधान संपादक पद के साथ ही इ. गा. रा. ज. वि. के कई कमेटियों में संयोजक एवं सदस्य के रूप में भी शामिल रहे हैं वे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के म. मी. मा. हिन्दी पत्रकारिता संस्थान में अध्यापन व दैनिक जागरण वाराणसी यूनिट में बतौर रिपोर्टर भी कार्य कर चुके हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *