Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

काशी यात्रा पर आए आंध्र प्रदेश के दो श्रद्धालु गंगा में डूबे, दो अन्‍य को साथियों व स्थानीय नाविकों ने बचाया…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। काशी यात्रा पर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टन से आए चार श्रद्धालु रविवार को केदार घाट पर गंगा में डूबने लगे। दो को स्वजनों ने स्थानीय नाविकों की मदद से बचा लिया। दो गहरे पानी में जाने से डूब गए। एनडीआरएफ देर तक उनकी तलाश गंगा में करती रही। घाट पर रहने वाले मल्लाहों की मदद भी ले गई लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

15 श्रद्धालुओं का दल बीते शनिवार को शाम छह बजे वाराणसी पहुंचा था। सभी ने गोदौलिया स्थित लक्ष्मी वेंकटेश अतिथिगृह में ठहरे थे। अगली सुबह एमजीके रेड्डी, एम यरवुल रेड्डी, टी बालकृष्णन, एम माधव रेड्डीए पी प्रसाद राव समेत सभी पूजा.पाठ के लिए केदार घाट पहुंचे थे। पूजा समाप्त होने के बाद 10ः30 बजे गंगा स्नान करने लगे। जहां स्नान कर रहे थे वहां कुछ सीढ़ियों के बाद ही गहराई है। बाढ़ की वजह से इसका पता नहीं चल पाया। टी बालकृष्णन का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में घाट किनारे बंधी नाव के नीचे गया। एम यरवुल रेड्डी उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा तो वह भी डूबने लगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *