आम के बाग में बैठे थे प्रेमी और प्रेमिका, ग्रामीणों ने पीटा, युवती के बाल पकड़कर खींचे……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। मलिहाबाद इलाके में एक गांव में बाग के अंदर प्रेमी.प्रेमिका बैठे थे। ग्रामीणों ने उन पर अश्लीलता करने और गांव का माहौल खराब करने का आरोप लगाकर दोनों को पकड़ा और जमकर पीट दिया। गुरुवार को यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी।
इंस्पेक्टर मलिहाबाद अरविंद सिंह राणा ने बताया कि पड़ताल में पता चला कि वीडियो पहाड़पुर गांव का है और करीब तीन हफ्ते पुराना है। युवक और युवती दूसरे गांव के रहने वाले हैं। वह बाइक से बाग पहुंचे और अंदर जाकर बैठ गए। इस बीच गांव वालों की नजर पड़ी तो वह पहुंचे उन्होंने दोनों को पकड़ा और पीटने लगे। युवती ने इसकी सूचना थाने में दी पर उसके बाद कार्रवाई से मना कर दिया। वहीं पीटने वाले ग्रामीणों पर शांति भंग की कार्रवाई की गई है।
Related posts:
पार्टी ने 47 उम्मीदवारों की एक और जारी की लिस्ट,.......47 चंदौली में यहां - यहां दिए प्रत्याशी,, लम्...
सिपाही के बेटे की गुंडागर्दी, छात्र के मुंह पर पेशाब किया फिर जमकर पीटा- अफसरों ने सिपाही पर कर दी य...
चकियाः अध्यक्ष और महामंत्री पद चुनाव का त्रिकोणीय लड़ाई......इतने बजे होगा गणना..... लगाए हुए हैं टक...