चंदौली से सटे यहां पुलिस के सामने ही गूंजा सिर धड़ से जुदा का नारा, वायरल होने पर खलबली, गिरफ्तारी के लिए दबिश……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
मिर्जापुर में एक बार फिर आपत्तिजनक नारा सिर धड़ से जुदा गूंजा। मौका था बारावफात के जुलूस का। इस दौरान पुलिस वाले भी जुलूस में मौजूद थे। नारा गूंजते ही पुलिस वालों में भी खलबली मची और इसे रोकने की कवायद हुई। कुछ देर में ही इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो अधिकारियों तक पहुंचा तो तेजी से कार्रवाई शुरू हो गई। फिलहाल छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पांच अन्य युवकों की तलाश हो रही है।
मिर्जापुर के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के विजयपुर बाजार में बारावफात का जुलूस रविवार को निकाला गया था। इसी दौरान कुछ युवकों ने सिर धड़ से जुदा का आपत्तिजनक नारा लगाना शुरू कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों तक पहुंच गया।
Related posts:
बेटी को लिखा. लव यू बेटा, आपके डैडी के बारे में जो बताया था उसे सबको बता देना.....और मां ने लगा ली फ...
दोस्ती में दगाबाजी, ब्लैकमेल कर गर्लफ्रेंड से मांगे 20 लाख, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी.....
योगी मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा,, डिप्टी सीएम तो बने लेकिन लोक निर्माण मंत्री जितिन, केशव मौर्...