Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

वाराणसी में तबाही की साजिश रच रहा था अब्‍दुल्‍ला सऊद अंसारी, बीसीए की पढ़ाई कर ली थी हथियार चलाने की ट्रेनिंग……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसीं। वाराणसी में आतंक के लिए संगठन बड़ी तबाही की साजिश रच रहा था। उसके सक्रिय सदस्य नौजवानों को भड़का रहे थे। हथियारों की ट्रेनिंग और बम बनाने की ट्रेनिंग लेकर आए सदस्य यहां दहशतगर्दों की पूरी फौज खड़ी करना चाह रह थे। सौ से भी अधिक लोगों अपने साथ जोड़ लिया था। वाराणसी में पकड़े गए संगठन के पांच सदस्यों में सबसे खतरनाक लोहता के अलावल का रहने वाला अब्दुल्ला सऊद अंसारी था। वह नौजवानों को बरगलाकर देश विरोधी गतिविधियों में लगाना चाहता था। दंगे भड़काना और चर्चित लोगों पर हमले कराना था। इसके लिए वह हर हथकंडा अपना रहा था। पकड़े जाने के बाद इसका खुलासा उससे 18 घंटे तक चली कड़ी पूछताछ में हुआ।

लिया हथियारों की ट्रेनिंग

पकड़े जाने के बाद अब्दुल्ला सऊद को लोहता थाने लाया गया था। पुलिस के साथ इंटेलिजेंस ने भी उसके नेटवर्क और इरादों को जानने के लिए पूछताछ की। देर तक वह इधर.उधर की बातें करता रहा लेकिन कड़ाई करने पर टूट गया। बताया कि उसने केरल में नौ दिन का कैंप किया था। इसमें हथियार चलाना और बम बनाना सीखा। पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों से बचने के तरीके और किसी सदस्य के पकड़े जाने पर कानूनी मदद कैसे ली जाए इसकी जानकारी ली। लखनऊ में भी दो बार संगठन के कैंप का दौरा किया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *